सारस न्यूज टीम, सिलीगुड़ी।
पूरे देश को झकझोर देने वाली दिल्ली के कंझावला कांड जैसी घटना गुरुवार की रात को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा के गोसाईपुर के पास भी घटी। एक डंपर ने एक बाइक को पीछे से टक्कर मारी। इसके बाद डंपर चालक ने बाइक सवार को 1 किमी तक घसीटा, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक का नाम अनंत दास है। मृतक लोअर बागडोगरा का निवासी था और वह बागडोगरा के बूथ नंबर 105 के भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे।
बंगाल पुलिस के मुताबिक़ गुरूवार रात को अनंत दास घर लौट रहे थे। तभी गोसाईपुर के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे वह डंपर के नीचे फंस गये और इसी स्थिति में डंपर चालक ने बाइक व चालक को लगभग 1 किमी तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी के 1 नंबर गेट के सामने अनंत दास गिर गए। जिसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। बाद में यूनिवर्सिटी के 2 नंबर गेट के सामने बाइक और डंपर में आग लग गई। इस बीच मौका देख डंपर चालक फरार हो गया।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही माटीगाड़ा थाना पुलिस व बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही दमकल की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। सिलीगुड़ी पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना नॉर्थ यूनिवर्सिटी कैंपस के सामने रात करीब 8.30 बजे हुई। गुरुवार रात को अनंत दास बाइक से घर लौट रहा था और डंपर ट्रक की चपेट में आ गया। पेशे से एक व्यापारी अनंत दास डंपर के नीचे अटक गया। उसी हालात में डंपर ने उसे 1 किमी तक घसीटा। जिससे उसकी मौत हो गई। उसके बाद लगातार घिसने के कारण डंपर के इंजन में आग लग गई। पुलिस ने डंपर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं, घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लापरवाही से डंपर चलाने का विरोध व्यक्त किया। दुर्घटना उस समय हुई, जब वह बागडोगरा से गाड़ी चलाकर अपने घर लौट रहा था। घटना के बाद हंगामा मच गया। स्थानीय लोगों ने घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बाद में पुलिस ने आकर अनंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।