सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलिगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के अंतर्गत प्रधाननगर थाने की सफेद पोशाक पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को रात भारी मात्रा में शराब सिलीगुड़ी से बिहार तस्करी करने की कोशिश को नाकाम कर दिया। साथ ही इस संबंध में शराब सिलीगुड़ी से बिहार तस्करी करने के आरोप में दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम सत्येश वर्मा झारखंड निवासी तथा मनोज कामाथ बिहार के रहने वाले बताए गए हैं। दोनों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में सिक्किम में निर्मित शराब बरामद किए। पुलिस सूत्रों के अनुसार दोनों आरोपी सिलीगुड़ी के जंक्शन इलाके से शराब को बिहार ले जाने की फिराक में थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है ।