
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
– केंद्रीय जांच एजेंसी के 10 सदस्यीय टीम ने वरुण सिंह राठौड़ के घर में मारा छापा।
नक्सलबाड़ी: फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के आरोप में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन(सीबीआई) ने नक्सलबाड़ी में छापेमारी की है। शनिवार की सुबह पासपोर्ट घोटाला मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) की दस सदस्यीय टीम ने नक्सलबाड़ी के पानीघाटा मोड़ स्थित वरुण सिंह राठौड़ के घर में छापेमारी की है। यहां से सीबीआई ने फर्जी पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जन्म सर्टिफिकेट बरामद किए हैं। सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बरामद सभी फर्जी दस्तावेजों में 99 प्रतिशत लड़की का प्रमाण पत्र शामिल है। इसके अलावा जलपाइगुड़ी, बानरहाट का सील व जलपाइगुड़ी, नगराकाटा का सर्टिफिकेट बरामद किया है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार सबसे पहले सीबीआई की टीम ने सिक्किम के गौतम साह के घर सुबह 3 बजे छापा मारा। इसके बाद शनिवार की सुबह 10 बजे नक्सलबाड़ी निवासी वरुण सिंह राठौड़ के घर पर छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार वरुण सिंह राठौड़ नक्सलबाड़ी पंचायत में अस्थायी कर्मचारी था। आरोप है कि वह यहीं से फर्जी तरीके से नेपाल नागरिकों को आधार कार्ड वोटर कार्ड, पासपोर्ट, जन्म सर्टिफिकेट बनाने का काम करने लगा। इसके बाद पंचायत को यह जानकारी मिलने के बाद उसको वर्ष 2009 में निकाल दिया। इसके बाद इसकी दोस्ती सिक्किम के एपीओ अधिकारी गौतम साह से हुई। यहीं उसने अपना काला कारोबार शुरू किया और नेपाल के लोगों का फर्जी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनाने के लिए एक आदमी से 20-20 लाख रुपये लेता था। स्थानीय लोगों का कहना है कि वरुण सिंह राठौड़ कुछ वर्षों में ही यह फर्जी पासपोर्ट बनाकर चार तला घर बना लिया। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई कल रविवार को वरुण सिंह राठौड़ को लेकर दिल्ली रवाना होगी।
50 से अधिक जगहों पर सीबीआई का छापा
सीबीआई सूत्रों के अनुसार कोलकाता, सिक्किम, नक्सलबाड़ी सिलीगुड़ी के आसपास में चल रहे फर्जी पासपोर्ट बनाने के मामले में 15 घन्टे की छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका था। जिसमें दो आरोपी वरुण सिंह राठौड़ नक्सलबाड़ी के पानीघाटा व सिक्किम के गौतम साह शामिल है। केंद्रीय जांच एजेंसी इस मामले में कोलकाता, गंगटोक, सिलीगुड़ी और अन्य स्थानों सहित लगभग 50 जगहों पर पर कल शाम छापेमारी अभियान चला रही है।
लाखों रुपये लेकर जारी किए थे जाली दस्तावेज
सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि गैर-निवासियों सहित अयोग्य व्यक्तियों को कथित तौर पर रिश्वत लेकर जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट जारी करने के मामले में दर्ज की गई प्राथमिकी में कई अधिकारियों सहित नामी दामी व्यक्तियों के नाम शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, कोलकाता, सिलिगुड़ी, गंगटोक और अन्य स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक सीबीआई की टीम की छापेमारी जारी थी।