सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
जमीन विवाद को लेकर छोटा भाई अपने बड़े भाई के पेट में चाकू से जानलेवा हमला कर फरार हो गया है। यह सनसनीखेज मामला फांसीदेवा ब्लॉक अंतर्गत घोषपुकुर के पतिमोहन जोतगांव की है। घायल व्यक्ति का नाम अमूल्य सिंह है। बताया गया है कि दोनों भाइयों के बीच काफी समय से पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। आज फिर से जमीन को लेकर दोनों भाइयों में विवाद शुरू हो गया। इसके बाद छोटे भाई निर्मल सिंह ने अपने बड़े भाई के पेट में चाकू घोंप दिया। इसके बाद उसे गंभीर हालत मेें बरामद कर फांसीदेवा ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलते ही फांसीदेवा घोषपुकुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।