सारस न्यूज सिलीगुड़ी।
फांसीदेवा ब्लॉक के जलास निजामतारा अचंल तृणमूल कांग्रेस के तत्वावधान में व फांसीदेवा अचंल तृणमूल कांग्रेस के सहयोग से छह किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। आज दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की सभानेत्री पापिया घोष ने मैराथन का उद्घाटन किया। आज यह मैराथन दौड़ फांसीदेवा उच्चतर विद्यालय मैदान से शुरू हुई और मोहम्मद बक्स प्राइमरी स्कूल पर जाकर संपन्न हुई। पुरुष और महिला वर्ग में प्रथम पुरस्कार 7000 रुपये और एक ट्रॉफी, दूसरे पुरस्कार के रूप में 5000 रुपये और एक ट्रॉफी, तीसरे पुरस्कार के रूप में 3000 रुपये और एक ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन आलोक चक्रवर्ती, सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण बोर्ड के सदस्य काजल घोष, सिलीगुड़ी महकमा परिषद कार्यकारी कुमुदिनी घोष बड़ाईक, आइनुल हक, फांसीदेवा पंचायत समिति के अध्यक्ष रीना एक्का, अक्तर अली, चंदन कुमार राय सहित तृणमूल के कार्यकर्ता समर्थक मौजूद थे।