सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
फांसीदेवा में यात्रियों से भरी बस ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। इस घटना में बस चालक सहित कई यात्री घायल हो गए। यह घटना फांसीदेवा ब्लॉक अंतर्गत विधाननगर के डांगापाड़ा स्थित 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यांत्रिक खराबी के कारण एक मालवाहक ट्रक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे खड़ा था। वहीं, दूसरी ओर यात्रियों से भरी एक बस बिहार से सिलीगुड़ी जा रही थी। तभी डांगापाड़ा इलाके में बस अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। घटना में बस चालक सहित कई यात्री घायल हो गए। घायलों को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है।