फूलबाड़ी तीस्ता कैनाल में एक युवक के डूबने की खबर सामने आई है। घटना शनिवार रात फूलबाड़ी- 2 नंबर ग्राम पंचायत के तीस्ता कैनाल रोड के कैनाल बस्ती इलाके की है। युवक का नाम मृगांक चौधरी ( 23 ) है। वह सिलीगुड़ी के वार्ड 30 का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, कल दो दोस्त तीस्ता नहर इलाके में आये थे। तभी मृगांक अचानक तीस्ता कैनाल में गिर गए। घटना के बाद उसके दोस्त की चीख सुनकर स्थानीय लोग आगे आए, लेकिन उसे बरामद नहीं कर सके। आज सुबह एनजेपी थाने की पुलिस और आपदा टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश शुरू की है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
फूलबाड़ी तीस्ता कैनाल में एक युवक के डूबने की खबर सामने आई है। घटना शनिवार रात फूलबाड़ी- 2 नंबर ग्राम पंचायत के तीस्ता कैनाल रोड के कैनाल बस्ती इलाके की है। युवक का नाम मृगांक चौधरी ( 23 ) है। वह सिलीगुड़ी के वार्ड 30 का रहने वाला है। मिली जानकारी के अनुसार, कल दो दोस्त तीस्ता नहर इलाके में आये थे। तभी मृगांक अचानक तीस्ता कैनाल में गिर गए। घटना के बाद उसके दोस्त की चीख सुनकर स्थानीय लोग आगे आए, लेकिन उसे बरामद नहीं कर सके। आज सुबह एनजेपी थाने की पुलिस और आपदा टीम के सदस्य मौके पर पहुंचे और डूबे युवक की तलाश शुरू की है।
Leave a Reply