Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बतासी के बलाईझोड़ा ट्विन टावर की तर्ज पर दिखाया दुर्गा पूजा पंडाल।

सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।

खोरीबाड़ी: दुर्गा पूजा के दौरान हर कोई जात-पात भूलकर, उम्र की सीमा को पार कर बस पंडालों में पूजा का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। इन दिनों बड़े, बुढ़े, युवा और महिलाएं हर कोई पंडालों की सैर करते नजर आ रहे हैं, सारे काम-काज भूल कर वे बस मां की आराधना में जुटे हुए हैं। हो भी क्यों नहीं राज्य में दुर्गा पूजा को लेकर पूजा पंडाल विशाल बनाए जाते हैं। इस वर्ष भी पंडालों को अधिक से अधिक आकर्षक बनाने के लिए उन्हें देश दुनिया के चर्चित मंदिरों व ऐतिहासिक स्मारकों की तरह भव्य बनाये गए हैं। साथ ही हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांव से लेकर शहर तक धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया गया है,दरअसल, राज्य में पूजा का मतलब केवल पूजा, आराधना या मां को याद करना ही नहीं है, बल्कि पूरे साल के सारे दुख-दर्द और गम भूलाकर मस्ती करने का वक्त है और इलाके के भव्य पंडाल लोगो को मस्ती के लिए स्वत आमंत्रित करते हैं। खोरीबाड़ी प्रखंड के बतासी बलाईझोड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी इस वर्ष ट्विन टावर थीम को लेकर पंडाल बनाया जा रहा है।

नेपाल, बिहार समेत विभिन्न जगहों से बलाईझोड़ा की पूजा देखने आते हैं लोग:

बतासी स्थित बलाईझोड़ा सार्वजनिक दुर्गा पूजा को देखने के लिए पड़ोसी राष्ट्रीय नेपाल, बिहार समेत विभिन्न जगहों से लोग आते हैं और मां दुर्गा से सुख शांति समृद्धि की कामना करते हैं। साथ ही मेले का आनंद लेते हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए पूजा कमिटी के सचिव जय दास ने बताया कि करीब 15 लाख की बजट से 39वें वर्ष पूजा पंडाल ट्विन टावर के स्वरूप निर्माण किया जा रहा है। फिर धीरे धीरे पूजा के रूप में बदलाव हुआ और पिछले कई वर्षों से शिक्षामूलक, भव्य व आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। पिछले वर्ष भी पूजा पंडाल काफी आकर्षक व भव्य बनाया गया था। मद्देनजर दार्जिलिंग ट्राफिक की ओर से पुरस्कार दिया गया था। बताया की ग्रामीण क्षेत्रों में चर्चित ट्विन टावर के स्वरूप को पंडाल के माध्यम से लोगों को दिखाने की कोशिश है। दुर्गोत्सव के दौरान पड़ोसी राष्ट्र नेपाल, बिहार तथा विभिन्न जगहों से काफी संख्या में दर्शनार्थियों का आगमन को देखते हुए उचित व्यवस्था का आयोजन किया गया है। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन है।

90 फिट ऊंचा ट्विन टावर के तर्ज पर बनाया जा रहा पंडाल:

बलाईझोड़ा दुर्गा पूजा कमिटी के अमल मंडल ने बताया की ट्विन टावर के तर्ज पर पूजा पंडाल काफी आकर्षक व भव्य बनाया जा रहा है। करीब 90 फिट ऊंचा पंडाल निर्माण में बांस के अलावे प्लाईवुड तथा कांच का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसे जलपाईगुड़ी के कारीगर द्वारा पंडाल निर्माण किया गया है। साथ ही आकर्षक लाईट की भी व्यवस्था है। बताया की दार्जिलिंग जिला में पहली बार ट्विन टावर के स्वरूप पंडाल का बनाया गया है। दुर्गोत्सव सही संपन्न कराने को लेकर पूजा कमिटी के पदाधिकारी सहित सभी कार्यकर्ता तत्पर है। हालांकि 12 अक्टूबर को पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त दुर्गा पूजा प्रारंभिक दौर में टीन से बने मंदिर में किया जाता था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *