सारस न्यूज, बागडोगरा।
बागडोगरा के बैंगडुबी वन क्षेत्र स्थित जंगली बाबा मंदिर को हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। हालांकि, मंदिर के पुजारी बाल-बाल बच गए। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात को हाथियों के झुंड ने मंदिर में प्रसाद के लिए चावल-दाल सहित खाद्य सामग्री रखने वाले घर पर हमला कर दिया। वहीं, हाथियों का झुंड आते ही मंदिर के पुजारी भाग गये। हालांकि, भागते समय पुजारी को मामूली चोटें आईं है। हाथियों के झुंड ने इससे पहले कभी भी मंदिर को नुकसान नहीं पहुंचाया था। लेकिन इस बार हाथियों के झुंड ने खाने का सामान चट करने के अलावा मंदिर की ग्रिल, कांच, टीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है।
इस संबंध में मंदिर के प्रधान पुजारी महेंद्र मलिक ने बताया कि मुख्य मंदिर की मूर्ति ठीक है। इससे पहले कभी किसी हाथी ने मंदिर पर हमला नहीं किया था। इस बार मंदिर के विभिन्न चीजों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। वन विभाग मामले की जांच कर रही है।