सारस न्यूज, वेब डेस्क।
सिलीगुड़ी: बागडोगरा थाना क्षेत्र के गोंसाईपुर चेक पोस्ट के संलग्न स्वप्नेश्वरी बोल्ला रक्षा काली मंदिर से रात के अंधेरे में मां के आभूषण चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने बिना मंदिर का ताला तोड़े मां के आभूषण चुरा लिया है। शुक्रवार की सुबह मंदिर में चोरी की घटना की सूचना बागडोगरा थाने की पुलिस को दी गयी। बागडोगरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।