सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
अपर बागडोगरा के लालबस्ती इलाके में नौवीं कक्षा की छात्रा का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतका का नाम कोमल चौधरी (14) है। बताया गया है कि शुक्रवार दोपहर परिवार वालों ने कोमल को खाने के लिए आवाज दी। लेकिन जब उसने कोई जवाब नहीं दिया तो परिवार वालों ने घर में घुस कर देखा तो पाया कि उसने गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। बाद में बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पतालों में भेज दिया। बागडोगरा पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है। पूरी घटना से इलाके में शोक व्याप्त है।