सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: भोजन की तलाश में इस बार हाथी ने एक वनकर्मी के घर पर हमला किया है। बताया गया कि बागडोगरा के संन्यासी चाय बागान इलाके में एक हाथी ने एक वनकर्मी के घर पर हमला किया है। सोमवार देर रात को एक हाथी भोजन की तलाश में घर में घुस आया।
हाथी की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य किसी तरह घर से बाहर आये। बाद में इसकी सूचना बागडोगरा वन विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही वनकर्मी पहुंचे और पटाखे फोड़ कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। हाथी के हमले से वनककर्मी का घर क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा हाथी ने घर में रखे खाने को भी चट कर दिया है। वहीं संन्यासी चाय बागान इलाके के लोगों में डर का माहौल है।
