सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भारत -बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के रायगंज सेक्टर के तहत सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ ) की 57 वीं बटालियन के बॉर्डर आउट पोस्ट ( बीओपी ) चकबंशी के सतर्क सीमा प्रहरियों ने एक भारतीय तस्कर को 12 किलो गांजे के साथ पकड़ा है। पकड़े गए भारतीय तस्कर का नाम लिटन दास ( 33 ) है। बीएसएफ ने इसकी जानकारी दी है। बीएसएफ के अनुसार, भारत – बांग्लादेश सीमा पर लिटन दास को संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जब सीमा प्रहरियों ने उसे रोकर तलाशी ली तो उसके पास से 12 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी गांजे को भारत से बांग्लादेश में गुप्त रूप से तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए आरोपी को जब्त गांजे के साथ पतिराम थाने को सौंप दिया गया है।