सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एक बांग्लादेशी युवती ने अपने प्रेमी के साथ बॉर्डर पार कर भारत में प्रवेश किया। लेकिन उसे क्या पता था कि जिस मुकम्मल प्यार के लिए वह यहां आई है, वह प्रेमी ही उसे बेचने वाला है। दरअसल करीब ढाई महीने पहले एक भारतीय युवक के प्यार में बांग्लादेशी युवती बिना कुछ सोचे – समझे बंग्लादेश से बिना पासपोर्ट के अपने प्रेमी के साथ जीवन की नई शुरूआत करने के लिए सीमा की कटीली तार के नीचे से भारत में दाखिल हुई थी। कुछ दिनों तक तो उसे सब कुछ एक सपने जैसा लग रहा था। हांलाकि बांग्लादेशी युवती को यह पता ही नहीं था कि युवक उसके साथ प्यार का नाटक करके उसे नेपाल में बेचने वाला है। लेकिन जब उसे इस बात का पता चला तो वह अपने प्रेमी के चंगुल से बच निकली। वह भाग कर बीती रात सिलीगुड़ी जंक्शन में पहुंची। वहां पर वह इधर – उधर भटक रही थी। तभी उस युवती पर एक एनजीओ सदस्य की नजर पड़ी। इसके बाद एनजीओ के सदस्यों ने युवती से बातचीत कर उसे प्रधान नगर थाना के हवाले कर दिया। इसके बाद प्रधान नगर थाना की पुलिस ने युवती को गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बांग्लादेशी युवती का नाम सपला अख्तर (21) है। गुरुवार को पुलिस ने उसे सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। साथ ही बांग्लादेशी युवती के बयान के अनुसार उसे जो युवक प्यार का झांसा देकर बंग्लादेश से भारत लाया था पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।