सारस न्यूज, गलगलिया।
उत्तर दिनाजपुर के रास्ते बांग्लादेश से पांच महिलांए अवैध रूप से सिलीगुड़ी पहुंची थी। इसकी खबर मिलने के बाद सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने उक्त पांचों बांग्लादेशी महिलाओं और तीन भारतीय एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और एनजेपी पुलिस ने रविवार देर रात एनजेपी स्टेशन इलाके में अभियान चलाकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपी महिलाओं ने पुलिस से दावा किया कि उन्हें काम का लालच देकर भारत में लाया गया था। वे बांग्लादेशी एजेंटों के माध्यम से अवैध रूप से भारत में प्रवेश की थी। इसके बाद उत्तर दिनाजपुर होते हुए रविवार रात को सिलीगुड़ी पहुंची। सिलीगुड़ी निवासी तीन भारतीय एजेंट उन्हें दूसरे जगह पहुंचाने वाले थे। गिरफ्तार तीनों एजेंटों के नाम झंटू राय, फोनी राय और संजय राय हैं। ये लोग सिलीगुड़ी के आशीघर, सालुगाड़ा और बकराभिटा के निवासी हैं। आज सभी आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।