सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
नारियों के ऊपर अत्याचार के मामले में बंगाल पहले स्थान पर है। उक्त बातें शनिवार को माटीगाड़ा छात्रा हत्याकांड के मृतक परिवार से मुलाकात करने पहुंचे कांग्रेस नेता और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कही। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के साथ दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष शंकर मालाकार मृतक छात्रा के घर पहुंचे। जिसके बाद संसद ने पीड़ित परिवार से बात की और हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया। इस दौरान उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा। अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सागर से लेकर पहाड़ तक एक ही दृश्य है। हर जगह नारियों पर अत्याचार, हत्या और दुष्कर्म हो रहा है। दीदी की महिमा के कारण नारियों के उपर अत्याचार के मामले में बंगाल पहले स्थान पर है।