सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शहर में मवेशियों की तस्करी का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। एक बार फिर तस्करो ने बिहार से होते हुए सिलीगुड़ी के रास्ते मवेशियों की बांग्लादेश में तस्करी की योजना बनाई थी, लेकिन माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। मवेशी तस्करी करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम एमडी करीम है। बताया जा रहा है कि बिहार नंबर के एक पिकअप वैन में मवेशियों को सिलीगुड़ी के रास्ते बांग्लादेश भेजने की गुप्त सूचना माटीगाड़ा थाना की पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर माटीगाड़ा पत्तीरामजोत इलाके में अभियान चलाकर पिकअप को जब्त किया। जब्त पिकअप से 5 मवेशी बरामद किए गए है। वैध कागजात नहीं दिखा पाने के कारण माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने आरोपी एमडी करीम को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को बुधवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।