सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
माटीगाड़ा के टुंबाजोत स्थित कबाड़ के गोदाम में आग लगने से इलाके में अफरा – तफरी मच गई । सोमवार दोहपर बेलडांगी के पास अग्निकांड घटना घटी। देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं से ढका गया। दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलते ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। बाद में एक और इंजन वहां पहुंचा। गोदाम में बहुत सारे टूटे हुए कंप्यूटर के पार्ट्स, टूटे हुए टीवी और बहुत सारे प्लास्टिक के सामान थे। सोमवार दोपहर करीब 3 बजकर 10 मिनट पर उक्त आग लगी। हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी। आसपास कई घर होने के कारण लोग घबरा गए।