सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
माटीगाड़ा थाना क्षेत्र के तुलसी नगर संलग्न पंचनई नदी से एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है। इधर, शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक युवक की पहचान अनिल सहनी (25 वर्ष) के रूप में हुई है। वह एक नंबर वार्ड के साउथ अंबेडकर कॉलोनी का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि आज सुबह तुलसी नगर इलाके के लोगों ने नदी में उक्त युवक के शव को देखा। इसके बाद आनन फानन में इसकी सूचना माटीगाड़ा थाने की पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। स्थानीय लोगों का मानना है कि रात के समय पंचनई नदी के किनारे नशेड़ियों का अड्डा जमता है। नदी के इतने कम पानी में कोई डूब कर नहीं मर सकता है। युवक की हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
