
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
माटीगाड़ा थाना अंतर्गत इलाके में रिश्ते को कलंकित करने वाली खबर सामने आई है। यहां मुंह बोले मामा ने अपनी ही 9 साल की भगिनी के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को तार – तार किया है। इस शर्मनाक घटना के करीब 15 दिन बाद स्थानीय लोगों की सहयोगिता से आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है। आरोपी का नाम मंजीत साहनी है। वह 5 नंबर वार्ड के नूतनपाड़ा का निवासी है। बताया गया है कि एक समय में पीड़ित बच्ची के माता- पिता भी 5 नंबर वार्ड नूतनपाड़ा में रहते थे। इस दौरान उन लोगों की परिचय मंजीत साहनी से हुई थी। पीड़ित बच्ची की मां मंजीत को मुंह बोला भाई मानती थी। इसलिए बच्ची उसे मामा बुलाती थी। लेकिन पीड़िता का परिवार अभी माटीगाड़ा थाना अंतर्गत इलाके में रहते है। जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले बच्ची के माता – पिता काम के सिलसिले में बाहर गए हुए थे। इस दौरान घर पर कोई नहीं था। जिसका फायदा उठाकर मुंह बोले मामा मंजित साहनी उनके घर जाकर बच्ची को बहला फुसलाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। हालांकि इस घटना के बारे में किसी को कुछ पता नहीं चला। लेकिन जब बच्ची के माता- पिता काम से वापस घर आए तो पड़ोसी से पता चलता है कि उनकी अनुपस्थिति में कोई एक अनजान युवक उनके घर आया था। इसके बाद मां ने जब बच्ची से पूछताछ की तो उसने अपने साथ हुए घटना के बारे में बताया। इसके बाद पीड़िता के माता – पिता आरोपी को ढूंढने लगे। काफी खोजबीन के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आज आरोपी को झंकार मोड़ से पकड़कर खालपाड़ा चौकी की पुलिस के हवाले किया गया।
वहीं, वारदात माटीगाड़ा थाना अंतर्गत इलाके की है। इस लिए खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने आरोपी को माटीगाड़ा थाने को सौंप दिया। माटीगाड़ा पुलिस नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज कर मंजीत साहनी को गिरफ्तार किया। सोमवार के आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।