
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने राजगंज ब्लॉक के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत बलाईगछ इलाके में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर जलपाईगुड़ी जिला परिषद के उपाध्यक्ष दुलाल देवनाथ, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय, राजगंज तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अरिंदम बनर्जी समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
जानकारी मिली है कि सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण (एसजेडीए) की मदद से करीब 81 लाख रुपये की लागत से इस सड़क का निर्माण किया जाएगा।एसजेडीए चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती ने कहा कि इलाके के निवासी लंबे समय से सड़क की मांग कर रहे थे।आज इस सड़क का शिलान्यास किया गया। करीब तीन महीने में सड़क बनकर तैयार हो जाएगी।