सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
गुप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग ने लाखों रुपए के सिक्किम के अवैध शराब जब्त किया है। हालांकि इस संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक आबकारी विभाग को सूचना मिली कि सिक्किम के माजीटार से एक पिकअप वैन के माध्यम से अवैध रूप से सिक्किम की शराब तस्करी सिलीगुड़ी के रास्ते मिरीक में की जा रही है। इसी सूचना के आधार पर रविवार देर रात को आबकारी विभाग के अधिकारी सिलीगुड़ी के पास थरबू चाय बागान इलाके में घात लगाए हुए थे। इसके बाद पिकअप वैन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पिकअप वैन से 155 कार्टन सिक्किम की शराब और बीयर बरामद हुआ। हालांकि पिकअप वैन का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। जब्त अवैध शराब की अनुमानित मूल्य 5 लाख रुपये से अधिक है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।