Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलिगुड़ी में बंगाल की संस्कृति पोएला बैशाख पर्व मनाई गई धूमधाम से, निकली भव्य शोभा यात्रा।

सारस न्यूज टीम, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

उत्तर बंगाल के महत्त्वपूर्ण क्षेत्र सिलीगुड़ी में बांग्ला नववर्ष 1429 बंगाब्द के पहले दिन पोएला बैशाख को भव्य रूप में मनाया गया। इस उपलक्ष्य में सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शहर के बाघाजतिन पार्क से रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बंगाल की संस्कृति की एक से एक झांकी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहीं, जिसने लोगों को मंत्रमुग्ध किया। इस उपलक्ष्य में बाघाजतिन पार्क में 1000 कलाकारों ने एक साथ 1000 कंठ से गीत गायन कर नववर्ष का स्वागत किया। यह प्रस्तुति देख लोग झूम उठे। इस शोभा यात्रा में सिलीगुड़ी नगर निगम के चेयरमैन प्रतुल चक्रवर्ती, मेयर गौतम देव, डिप्टी मेयर रंजन सरकार व अन्य मेयर परिषद सदस्य, बोरो चेयरमैन, वार्ड पार्षदों व शहर के गणमान्य लोगों समेत हजारों लोग सम्मिलित हुए। यह शोभायात्रा शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण करते हुए सूर्यसेन पार्क जाकर संपन्न हुई। वहां, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें जाने-माने कलाकारों ने बाग्ला गीत-संगीत, नृत्य आदि की एक से एक प्रस्तुति देकर सबको सराबोर कर दिया। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को शुभ नववर्ष की बधाई दी। वहीं, एक-दूसरे को मिठाई खिला कर उनका मुंह भी मीठा कराया।

इस दिन बांग्ला नववर्ष 1429 बंगाब्द के स्वागत में सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से अपने सभी पांच बोरो के माध्यम से शहर भर में 1429 पौधे लगाने के अभियान का भी शुभारंभ किया गया। वहीं, यादगार के प्रतीक के रूप में बाघाजतिन पार्क में भी कुछ पौधे लगाए गए। इस अवसर पर मेयर गौतम देव कहा कि बांग्ला नववर्ष पर हरियाली बचाओ, हरियाली बढ़ाओ का संकल्प लेते हुए ही यह पहल की जा रही है। इस अवसर पर हम लोगों ने यह संकल्प भी लिया कि हर साल केवल मात्र वन सप्ताह के समय ही नहीं बल्कि साल भर सतत रूप में पौधारोपण कर और वृक्षों का संरक्षण कर हरियाली को बचाएंगे और शहर को हरा-भरा सुंदर शहर बनाएंगे। इसके अलावा भी इस दिन जगह-जगह विभिन्न संगठन-संस्थाओं की ओर से विविध रूप में नववर्ष मनाया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *