सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला इलाके में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने मोनी राय नामक एक गरीब महिला के घर को निशाना बनाया है। चोर घर से करीब 21 हजार रुपए की चोरी कर फरार हो गए। बताया गया है मोनी राय फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम धनतला की निवासी है। मोनी देवी फूलबाड़ी बाईपास में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं। उनके परिवार में बेटा- पोता और पोती हैं। वह चाय की दुकान की कमाई में से कुछ अपनी पोती की शादी के लिए थोड़ा – थोड़ा कर रूपये बचा कर रख रही थी। उन्होंने करीब 21 हजार रुपये जमा किए थे। लेकिन चोर उनके जमा किए हुए रूपये लेकर फरार हो गए। इस संबंध में मोनी राय ने कहा कि हर दिन की तरह मैं दुकान से आकर सो गई। गुरुवार सुबह उठकर देखा तो घर की चचरी टूटी हुई है। मैं घर के अंदर ट्रंक में बड़ी मुश्किल से अपनी पोती की शादी के लिए रूपये बचा कर रखा था। उसमें करीब 21 हजार रुपये थे। ट्रंक तोड़ कर चोर रुपये चोरी कर फरार हो गए है। मामले की सूचना न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी संलग्न फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला इलाके में चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरों ने मोनी राय नामक एक गरीब महिला के घर को निशाना बनाया है। चोर घर से करीब 21 हजार रुपए की चोरी कर फरार हो गए। बताया गया है मोनी राय फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत पश्चिम धनतला की निवासी है। मोनी देवी फूलबाड़ी बाईपास में एक छोटी सी चाय की दुकान चलाती हैं। उनके परिवार में बेटा- पोता और पोती हैं। वह चाय की दुकान की कमाई में से कुछ अपनी पोती की शादी के लिए थोड़ा – थोड़ा कर रूपये बचा कर रख रही थी। उन्होंने करीब 21 हजार रुपये जमा किए थे। लेकिन चोर उनके जमा किए हुए रूपये लेकर फरार हो गए। इस संबंध में मोनी राय ने कहा कि हर दिन की तरह मैं दुकान से आकर सो गई। गुरुवार सुबह उठकर देखा तो घर की चचरी टूटी हुई है। मैं घर के अंदर ट्रंक में बड़ी मुश्किल से अपनी पोती की शादी के लिए रूपये बचा कर रखा था। उसमें करीब 21 हजार रुपये थे। ट्रंक तोड़ कर चोर रुपये चोरी कर फरार हो गए है। मामले की सूचना न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को दी गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a Reply