सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी: आज राखी पूर्णिमा है। बुधवार सुबह सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव को किन्नरों ने राखी बांधी। बताया जा रहा है कि आज सुबह किन्नर मेयर के घर पहुंचे। जिसके बाद किन्नरों ने मेयर की कलाई में राखी बांधकर मिठाई खिलाया। किन्नरों ने कहा कि मेयर पूरे साल उन सभी का ख्याल रखते है। इसलिए आज हमने मेयर को राखी बांधकर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।