Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी के सूर्यसेन कॉलोनी इलाके से फर्जी चिकित्सक गिरफ्तार।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

शहर के सूर्यसेन कॉलोनी इलाके से एक फर्जी चिकित्सक को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम रंजन दास है। वह असम के रंगिया का रहने वाला है। स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त चिकित्सक करीब एक महीने पहले सूर्यसेन कॉलोनी के ‘ ई ‘ ब्लॉक में किराए के मकान में रह रहा था। आरोप है कि उसने इलाके में खुद को चिकित्सक बताकर कई लोगों का कम कीमत पर इलाज भी किया है। आरोप है कि वह अपने घर के अंदर ही ट्यूमर की सर्जरी भी करता था। हाल ही में उसके इलाज के दौरान जब एक मरीज गंभीर रूप से बीमार पड़ गया तो मरीज को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में ले जाया गया, वहां कार्यरत चिकित्सकों ने कहा कि मरीज का गलत इलाज किया जा रहा है। इसके बाद असली सचाई सामने आई। गुरुवार को मामला सामने आते ही इलाके में काफी तनाव फैल गई। उत्तेजित भीड़ ने कथित तौर पर रंजन दास की पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। फर्जी डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया। साथ ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गयी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *