सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सोमवार को राज्यपाल सीवी आनंद बोस सिलीगुड़ी पहुंचे। दोपहर वह एनजेपी स्टेशन पर उतरे। इसके बाद वे उत्तर बंगाल विश्वाविद्यालय चले गए। उन्होंने वहां विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मुलाकात की और चंपासारी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में पहुंचे। बताया जा रहा है कि उनके दार्जिलिंग स्थित राजभवन भी जाने की बात है। हालांकि, राज्यपाल एनजेपी स्टेशन पर उतरकर उत्तर बंगाल विश्वाविद्यालय में जाने के बाद भी वहां भी पत्रकारों से बातचीत नहीं की।