सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
फांसीदेवा में घोषपुकुर फुलबाड़ी बाइपास रोड पर एक मालवाहक लॉरी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि मालवाहक लॉरी पूर्णिया से फुलबाड़ी की ओर जा रही थी, तभी अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर फांसीदेवा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फांसीदेवा थाने की पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।