सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमेटी ने खूंटी पूजा के माध्यम से दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। हर साल सिलीगुड़ी की सेंट्रल कॉलोनी दुर्गा पूजा कमेटी आकर्षक पूजा मंडप प्रस्तुत करती है। इस बार भी पूजा कमेटी अपने 61वें वर्ष में प्रवेश करेगी और इस बार विशेष थीम ‘बोलछी सोबार काने – काने, आमरा एबार राजस्थाने’ प्रस्तुत करेगी। इस थीम के माध्यम से पूजा कमेटी राजस्थान की कला को उजागर करेगी। आज उल्टा रथ के दिन आयोजनकर्ता ने खूंटी पूजा के माध्यम से पूजा की तैयारी शुरू कर दी है। पूजा कमेटी के सचिव पार्थ दे ने कहा कि वे विभिन्न आकर्षक पूजा मंडप प्रस्तुत करके उत्तर बंगाल के लोगों का दिल जीतने में सफल रहे है। इस बार भी पर्यावरण अनुकूल पूजा मंडप शहरवासियों का ध्यान आकर्षित करेगा।