
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भक्तिनगर थाना की पुलिस ने घर में चोरी करने के आरोप में नौकरानी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नौकरानी का नाम बेला बारा है। मिली जानकारी के अनुसार भक्तिनगर थाना अंतर्गत बंकिम नगर इलाके में रहने वाले भीम विश्वकर्मा के घर पर पिछले कुछ समय से कालचीनी की रहने वाली बेला बारा नौकरानी के तौर पर काम कर रही थी। आरोप है कि नौकरानी ने लाखों रूपये के सोने के गहने चोरी कर फरार हो गई। जिसकी शिकायत बीती रात भीम विश्वकर्मा ने भक्तिनगर थाना में की। लिखित शिकायत के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने महज कुछ घंटों में मेटली थाना की मदद से नौकरानी बेला बारा को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी महिला के पास से चोरी हुआ सोने के गहने भी बरामद कर लिया। आज आरोपी महिला को पुलिस ने जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।