सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी पुलिस ने साइकिल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चोरी की 11 साइकिलों के साथ दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है। यह चोरों का दल पूरे शहर में साइकिलें चुराता था। महंगी साइकिल हो या सस्ती, यह दल मौका पाकर ताला तोड़कर साइकिल चोरी कर लेता था।
बताते चलें कि रविवार को उत्तर भारत नगर इलाके से एक एयरफोर्स कर्मी की साइकिल चोरी हो गई। इसके बाद सिलीगुड़ी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। जांच में जुटी पुलिस ने रवि सरकार और कुणाल सिंह उर्फ काचा नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया। रवि दशरथपल्ली और कुणाल फांसीदेवा कालारामजोत के निवासी है। इनके पास से कुल 11 साइकिलें बरामद की गईं। जिसकी कीमत लाखों रुपये है। सोमवार को आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।