सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी संलग्न ठाकुरनगर इलाके में पूर्व पुलिसकर्मी के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर घर से नकदी समेत सोने के आभूषण और अन्य सामान लेकर फरार हो गए। पूर्व पुलिस कर्मी सुधीर नंदी का घर सिलीगुड़ी संलग्न ठाकुरनगर में है। वह अपनी पत्नी के साथ वहां रहते हैं। हाल ही में वह चिकित्सा कारणों से अपनी पत्नी के साथ कोलकाता गए हैं। इसी का फायदा उठकार चोर घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसे और अलमारी तोड़कर नकदी समेत सोने के आभूषण व अन्य सामान लेकर चंपत हो गए। आज सुबह जब सुधीर नंदी के एक रिश्तेदार घर देखने गये तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला। इसके बाद घटना की सूचना एनजेपी थाने को दी गयी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जांच में जुट गयी।
