सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी में 12वर्ष की छात्रा का अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या के मामले का आरोपी अब तक पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं, घटना के 11 दिनों के बाद प्रधान नगर थाना के पुलिस को इस मामले में एक सुराग हाथ लगा है।
पुलिस ने अपहरण के आरोपी मनोज राय की मोटरसाइकिल बीती रात धूपगुड़ी से उसके एक रिश्तेदार के घर से बरामद की है। जानकारी के अनुसार बीती रात गुप्त सूचना पर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के एसीपी मनीष यादव और प्रधान नगर थाना के आईसी की एक टीम ने धूपगुड़ी में अभियान चलाकर आरोपी मनोज राय की मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।
इधर, पुलिस को मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूत्रो से मिली जानकारी पर पता चला है कि आरोपी मनोज राय आंधप्रदेश में छुपा हुआ है। जिसके आधार पर पुलिस की एक टीम आंधप्रदेश के लिए रवाना हो गई है।
उल्लेखनीय है कि गत 5 दिसंबर को दक्षिण पलाश इलाके के रहने वाली 12वर्ष की कक्षा छठी की छात्रा का अपहरण पड़ोसी के दमाद मनोज राय ने कर लिया था। इधर, अपहरण के आठ दिन बाद 13 दिसंबर को सुकना चाय बगान से छात्रा का शव बरमाद हुआ था। इधर, घटना के 11 दिन बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर ही है।