सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
वन विभाग ने सिलीगुड़ी के विधान रोड स्थित पशु – पक्षियों की दुकानों में अभियान चलाकर एक तोता के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को बैकुंठपुर डिवीजन के डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों ने अभियान चलाया और वहां एक दुकान से एक तोता बरामद किया। इस घटना में राजा पाल (24 वर्ष) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया। वन विभाग को कई दिनों से तोता बेचे जाने की सूचना थी। इसी क्रम में एडीएफओ राजीव लामा के नेतृत्व में वनकर्मियों ने आज विधान रोड स्थित दुकानों पर छापेमारी की गयी। एडीएफओ राजीव लामा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी। इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। एक पक्षी बरामद हुआ है और उसकी जांच जारी है।