सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
भक्तिनगर पुलिस ने दवा दुकान की आड़ में नशीले टैबलेट की बिक्री का कारोबार का खुलासा करते हुए दुकान के अंदर से भारी मात्रा में नशीले टैबलेट को जब्त किया है। वहीं, पुलिस ने दवा दुकान के मालिक को भी गिरफ्तार किया है। दवा दुकान के मालिक का नाम चंचल तिवारी है। जानकारी मिली है कि सिलीगुड़ी नगर निगम के 43 नंबर वार्ड अंतर्गत लिंबू बस्ती प्रकाश नगर इलाके में स्थित कमला मेडिकल हॉल के मालिक चंचल तिवारी दवा दुकान की आड़ में लंबे समय से नशीले टैबलेट का धंधा कर रहा था। जिसकी खबर मिलते ही भक्ति नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने बीती रात खरीदार के वेश में दवा दुकान पर पहुंचकर और नशीले कारोबार का पर्दाफाश किया। साथ ही पुलिस ने कमला मेडिकल हॉल से तीन अलग – अलग तरह के 7,440 पीस नशीले टैबलेट बरामद किए। जिसके बाद दवा दुकान की आड़ में नशीले टैबलेट की खरीद – बिक्री करने के आरोप में कमला मेडिकल हॉल के मालिक चंचल तिवारी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। रविवार आरोपी को चंचल तिवारी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।