
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सरकारी निर्देशिका की धज्जिया उड़ाते हुए बीते देर रात को माटीगाड़ा थाना अंतर्गत एक जानीमानी शॉपिंग मॉल स्थित बीयर रिपब्लिक पब खुला था। जिसकी खबर मिलते ही एसओजी ने माटीगाड़ा पुलिस को साथ में लेकर अभियान चलाया और देर रात तक बीयर रिपब्लिक पंब खुला रखने के आरोप में बीयर रिपब्लिक के मैनेजर अशोक राई और कर्मचारी शंकर राय को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आज दोनों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। वहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी निर्देशिका की अवहेलना कर देर रात तक पब चलाने के आरोप में बीयर रिपब्लिक के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।