इनकम टैक्स की टीम ने सिलीगुड़ी में नामी बिल्डर के घर – दफ्तर पर रेड की है। जिससे व्यवसायियों में हड़कंप खलबली मच गई है। सुबह पांच बजे इनकम टैक्स की टीम बिल्डर के घर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम बिल्डर के घर दफ्तर कुल मिलाकर चार जगहों पर छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के जाने माने उक्त नामी बिल्डर का फाइल इनकम टैक्स की टीम काफी समय से खंगाल रही थी। इसके बाद कल रात से ही शहर में उक्त बिल्डर के कार्यालय और घर की खोज में आयकर की टीम जुट गई। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे 36 इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम सिलीगुड़ी के सेवक रोड़, एसएफ रोड स्थित बिल्डर के घर – दफ्तर चार जगहों पर एक साथ छापेमारी की। इसके साथ ही सिक्किम में भी उक्त बिल्डर के एक साथी के घर पर आयकर की एक टीम छापेमारी की है। फिलहाल सभी जगहों पर आयकर की टीम कागजातों की जांच कर रही है।
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
इनकम टैक्स की टीम ने सिलीगुड़ी में नामी बिल्डर के घर – दफ्तर पर रेड की है। जिससे व्यवसायियों में हड़कंप खलबली मच गई है। सुबह पांच बजे इनकम टैक्स की टीम बिल्डर के घर पहुंची। मिली जानकारी के अनुसार इनकम टैक्स की टीम बिल्डर के घर दफ्तर कुल मिलाकर चार जगहों पर छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के जाने माने उक्त नामी बिल्डर का फाइल इनकम टैक्स की टीम काफी समय से खंगाल रही थी। इसके बाद कल रात से ही शहर में उक्त बिल्डर के कार्यालय और घर की खोज में आयकर की टीम जुट गई। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे 36 इनकम टैक्स अधिकारियों की टीम सिलीगुड़ी के सेवक रोड़, एसएफ रोड स्थित बिल्डर के घर – दफ्तर चार जगहों पर एक साथ छापेमारी की। इसके साथ ही सिक्किम में भी उक्त बिल्डर के एक साथी के घर पर आयकर की एक टीम छापेमारी की है। फिलहाल सभी जगहों पर आयकर की टीम कागजातों की जांच कर रही है।
Leave a Reply