सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शहर के 12 नंबर वार्ड अंतर्गत तिलक रोड इलाके में खोपड़ी बरामद होने इलाके में हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त इलाके में सफाई कर्मचारी नाले की सफाई कर रहे थे। इस दौरान एक सफाई कर्मचारी को नाले में खोपड़ी दिखी। इसके बाद खोपड़ी को देखने के लिए इलाके में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।






वहीं, घटना की सूचना मिलते ही वार्ड पार्षद वासुदेव घोष भी मौके पर पहुंचे। जिसके बाद इसकी सूचना सिलीगुड़ी थाने को दी गई। वार्ड पार्षद वासुदेव घोष ने बताया कि दो दिन से बारिश हुई है। हो सकता है कि बारिश की वजह से खोपड़ी कहीं और तैर कर इस इलाके में आई हो। पुलिस का अनुमान है कि खोपड़ी प्लास्टिक की है, लेकिन जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। पुलिस ने खोपड़ी को बरामद कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है।