Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में निःशुल्क कृत्रिम अंग कार्यक्रम “सक्षम” का नेशनल मारवाड़ी फाउंडेशन राष्ट्रीय विकलांग सेवा केंद्र में आयोजित शिविर का सफलतापूर्वक हुआ समापन।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

मारवाड़ी युवा मंच सिलीगुड़ी शाखा की ओर से निःशुल्क कृत्रिम अंग कार्यक्रम “सक्षम” का सेवक रोड स्थित नेश्नल मारवाड़ी फाउंडेशन राष्ट्रीय विकलांग सेवा केंद्र में आयोजित शिविर का मंगलवार को समापन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा, डीसीपी हेडर्क्वाटर जय टुडू, उप चेयरमैन दिलीप दुग्गर, सुशील बेरलिया, कुलदीप बंसल, प्रोजेक्ट चेयरमैन अदारश, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष बजाज सहित अन्य मौजूद थे। इस संबंध में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष मनीष बजाज ने पत्रकारों से कहा कि यह शिविर पिछले 20 अगस्त से चल रहा था। जिसमें उत्तर बंगाल के विभिन्न जिलों के साथ – साथ साथ सिक्किम, बिहार, नेपाल, आदि स्‍थानों से दिव्यांगों आएं थे। सभी के आने जाने के लिए बस की व्यवस्‍था की गई थी, और रहने व खाने की व्यवस्‍था उत्तरबंग मारवाड़ी भवन में की गई थी। 247 दिव्यांगों के बीच कृत्रिम अंग का वितरण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न संगठनाें को भी सम्मानित किया गया है। उन्होने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच जरूरतमंद लोगों के लिए हमेशा से तत्पर रहा है। साथ ही समय समय पर सराहनीय कार्य करते आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *