
सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
प्रधान नगर थाना की पुलिस ने अपने ही पति की साजिश के तहत हत्या करने के संदेह में पत्नी, साली और सहेली को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सुमी उर्फ सुमित्रा राय घोष (26), सुचित्रा बर्मन (23) और नंदा उर्फ नंदना राय (26) है। मालूम हो कि सोमवार सुबह पुलिस ने प्रधान नगर थाना अंतर्गत समर नगर बड़तला संलग्न जमाई बाजार इलाके में एक घर के अंदर तपन घोष नामक एक व्यक्ति का फंदे से लटकता शव बरामद किया था। वहीं परिवार वाले और पड़ोसियों ने तपन घोष की मौत के लिए उसकी पत्नी सुमित्रा पर संदेह जाहिर किया था। तपन घोष की रहस्यमयी मौत की घटना को लेकर परिवार वाले काफी गुस्से में थे। जिसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर पहले मृतक तपन घोष की पत्नी सुमित्रा, साली सुचित्रा और सहेली नंदना को हिरासत में लिया था। इसके बाद प्रथमिक तौर पर मामले की जांच करते हुए पुलिस ने मृतक की पत्नी, साली और सहेली को हत्या के संदेह में गिरफ्तार कर मंगलवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। इधर, तपन घोष ने परेशान होकर आत्महत्या की है या साजिश के तहत उसकी हत्या की गई है इसका सब खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।