सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी थाना की पानीटंकी चौकी पुलिस ने एक युवक को पुलिस का परिचय देकर रूपए वसूलने के आरोप में सिलीगुड़ी के विधान मार्केट इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी के नाम सौरव दे है। वह सिलीगुड़ी का रहने वाला बताया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो युवकों ने खुद को पुलिस का परिचय देकर एक व्यक्ति को पकड़ा और उस व्यक्ति से कहा कि उसके बैग में नशीले पदार्थ है। इसके बाद युवकों ने उक्त व्यक्ति से 50 हजार रुपये ले लिए, लेकिन रुपए लेकर भागते समय उनमें से एक युवक पकड़ लिया गया। युवक को पकड़ कर व्यवसायियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर चौकी ले गई। पुलिस युवक से पूछताछ कर दूसरे युवक की तलाश कर रही है। इस संबंध में विधान मार्केट व्यवसायी समिति के सचिव बापी साहा ने कहा कि उक्त युवक पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुका है। ये लोग बीच – बीच में विधान मार्केट में पुलिस का परियच देकर घूमते हैं और लोगों को डराते-धमकाते हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी युवक पर पहले भी ऐसे ही आरोप लगे थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।