सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक विरोध रैली निकाली गई है। साथ ही पानीशाली ग्राम पंचायत के प्रधान को एक ज्ञापन सौंपा। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के नाम आवास योजना सूची में हैं और भाजपा से जुड़े आम लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। उन्होंने मांग की कि गांव-गांव में सर्वे कर आवास योजना का घर दिया जाए। ऐसा नहीं होने पर भाजपा नेताओं ने कहा कि आने वाले दिनों जोरदार आंदोलन किया जाएगा। रानीगंज पानीशाली ग्राम पंचायत प्रधान ने कहा कि जो आवास योजना के पात्र हैं उन्हें ही मकान दिया जाएगा।