सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के 15 नंबर वार्ड में बिक्रम दास और उसके साथियों ने दादागिरी दिखाते हुए दो व्यक्तियों के साथ मारपीट की थी, जिसमें दोनों व्यक्तियों को गंभीर चोटे आई थी। वहीं, इस घटना को लेकर 15 नंबर वार्ड में सनसनी फैल गई थी। इसके बाद घटना का शिकार हुए बाप्पी बनिक ने मारपीट करने वाले बिक्रम दास और उनके साथियों के खिलाफ पानीटंकी चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के बाद पानीटंकी चौकी की पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम विश्वरूप पाल है। पुलिस ने आज आरोपी विश्वरूप पाल को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर 5 दिनों के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सिलीगुड़ी के 15 नंबर वार्ड में मारपीट की घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश कर रिमांड लिया गया है। जबकि इस घटना के मुख्य आरोपी बिक्रम दास का मोबाइल लोकेशन के सहारे उसकी तलाश की जा रही है।