सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
शहर के एक जॉब कंसल्टेंसी कंपनी पर विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप लगे हैं। ठगी करने वाले लोगों की शिकायत के आधार पर भक्तिनगर थाने की पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अनिर्बान सेनगुप्ता है। मालूम हो कि करीब 4 माह पूर्व सिलीगुड़ी की एक जॉब कंसल्टेंसी ने सोशल मीडिया पर विदेशों में नौकरी का विज्ञापन दिया था, जिसे देख दार्जिलिंग, पंजाब, मालबाजार समेत विभिन्न राज्यों के बेरोजगार युवकों ने संपर्क किया। आरोप है कि युवकों से विदेश में नौकरी और अच्छी तनख्वाह दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपये ले लिए गए इसके बाद 4 माह से अधिक बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली तो ठगी के शिकार लोगों ने मंगलवार को भक्तिनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर अनिर्बान सेनगुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को बुधवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
