Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सिलीगुड़ी में 22 फरवरी को सीआइआइ की वार्षिक सभा उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस स्थित एक होटल में होने जा रही है आयोजित।

सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।

सिलीगुड़ी: कंफेडेरेशन आफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआइआइ) के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय परिषद की वार्षिक आमसभा आगामी 22 फरवरी को शहर के सेवक रोड दो माईल में उत्तर बंग मारवाड़ी पैलेस स्थित एक होटल में आयोजित होने जा रही है। उसमें अगले सत्र के लिए नए चेयरमैन व वाइस चेयरमैन के नामों की घोषणा होगी। इसके साथ ही वे अपने सेवा कार्यों की शपथ भी लेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में दार्जिलिंग के डीएम एस पन्नमबलम , कूचबिहार के डीएम पवन कादियान व सीआइआइ के पश्चिम बंगाल के चेयरमैन प्रशांत शर्मा शामिल होंगे।

इसकी जानकारी सीआइआइ के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय परिषद के चेयरमैन प्रदीप पुरोहित एवं वाइस चेयरमैन प्रदीप अग्रवाल ने शहर के मल्लागुड़ी में सिलीगुड़ी टी आक्शन कमेटी के भवन में स्थित सीआइआई के उत्तर बंगाल क्षेत्रीय परिषद के कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन आयोजित करके दी। उन्होंने बताया कि इस वार्षिक आमसभा में ‘ 2023 में उत्तर बंगाल स्थिरता व समावेशिता के माध्यम से विकास को बढ़ावा ‘ विषय पर परिचर्चा भी होगी, जिसमें उत्तर बंगाल के उद्योग जगत के अनेक लोग भाग लेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *