चंदन मंडल, सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
आए दिन शहर के लोग कई तरह की बीमारियों से जूझ रहे हैं। शहर के अस्पतालों में खून की मांग भी बढ़ी है। रक्तदान कई घरों के चिराग को रौशन करेगा। इसलिए मेरा मानना है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। उक्त बातें सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा ‘उत्सर्ग’ के तहत आयोजित रक्तदान शिविर में पुलिस कमिश्नर अखिलेश चतुर्वेदी ने शिविर के उद्घाटन के दौरान कही।
उन्होंने कहा अस्पताल में ब्लड बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस (एसएमपी) के विभिन्न पुलिस थानों में हर शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में सिलीगुड़ी तराई लायंस ब्लड बैंक के सहयोग से माटीगाड़ा थाने के तत्वाधान में शनिवार को ‘उत्सर्ग’ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
उन्होंने कहा अस्पतालों में रक्त की संकट को दूर करने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आगे उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। अगर हर व्यक्ति रक्तदान करें, तो किसी को खून के लिए जरूरत पड़ने पर इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए। इसके बाद रक्तदान करने वाले को प्रमाण पत्र, मेडल और गुलाब का फूल भेंट किया। रक्तदान शिविर में पुलिस कर्मियों के अलावा आम लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया।
