सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी के युवा ज्योति संघ ने खंभ पूजन के साथ दुर्गा पूजा की तैयारियां शुरू कर दी है। इस वर्ष युवा ज्योति संघ की दुर्गा पूजा 40वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। बुधवार को युवा ज्योति संघ के मैदान में खंभ पूजा का आयोजन किया गया। खंभ पूजा के साथ ही पूजा पंडाल का निर्माण कार्य शुरू हो गया। युवा ज्योति संघ के सदस्यों ने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी पूजा में विशेष आकर्षण है। इस बार “शोहोज शूरे आगो मोनेर गाने, मायेर काछे फेरा माटी टाने” थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया जा रहा है।