सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
सिलीगुड़ी संलग्न डाबग्राम -2 अंचल के फकदाईबाड़ी इलाके में लोकनाथ मंदिर में चोरी से इलाके में हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात बदमाशों ने पहले लोकनाथ मंदिर का ताला तोड़ने की कोशिश किया। जिसमें सफल नहीं होने पर लोकनाथ बाबा की मूर्ति को हुक से खींचकर सामने लाया। इसके बाद सोने की टिकली, दो आंखें, सोने की चेन और कंगन पर अपना हाथ साफ़ किया।
आज सुबह मंदिर में पूजा देने पहुंचे एक स्थानीय दुकानदार की नजर मंदिर में हुए चोरी पर पड़ी। जिसके बाद दुकानदार ने स्थानीय पंचायत सदस्य और आशीघर चौकी की पुलिस को सूचित किया। सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि लाखों का सोने के आभूषणों की चोरी हुई है। इससे पहले भी मंदिर में चोरी हो चुकी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।