सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
प्रधाननगर थाना की सादे पोशाक की पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए सिलीगुड़ी से चोरी हुए एक वाहन को 4 घंटे के अंदर दालखोला से बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 12 जून को बदमाशों के एक दल ने प्रधान नगर थाना अंतर्गत इलाके के नेताजी कॉलोनी में घर के बाहर खड़ी एक बोलेरो वाहन की चोरी की और फरार हो गए थे। जिसके बाद वाहन के मालिक संजीत कुमार गुप्ता ने उसी दिन थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जानकारी एकत्रित करते हुए जांच को आगे बढ़ाया। इस दौरान पुलिस को दालखोला में वाहन की होनी की सूचना मिली। बताया गया है कि पुलिस के आंखों में धूल झोकने के लिए वाहन का नंबर प्लेट बदल दिया गया था। इतना ही नहीं वाहन को बिहार में बिक्री करने की योजना भी थी। लेकिन, पुलिस ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया। हालांकि पुलिस के आने की भनक लगते ही बदमाश फरार हो गये। लेकिन पुलिस ने वाहन को बरामद कर लिया। इस बीच पुलिस को बदमाशों की कुछ तस्वीर हाथ लगी है। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी है। दूसरी तरफ कानूनी प्रक्रिया के बाद गुरुवार को वाहन मालिक को वाहन सौंप दिया गया है।
