सारस न्यूज, सिलीगुड़ी।
एशियन हाइवे -2 पर एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस घटना में दो लोग घायल हो गए। बताया गया है कि आज सिलीगुड़ी से नेपाल जाते समय भारत – नेपाल सीमा इलाके में पानीटंकी फ्लाईओवर पर उक्त वाहन अनियंत्रित होकर रेलिंग से जा टकराया। इस घटना में वाहन का चालक व एक अन्य युवक घायल हो गए। दूसरी ओर घटना की सूचना पाकर पानीटंकी चौकी मौके पर पहुंची और घायलों को बरामद कर अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।